December 21, 2024

CG – दर्दनाक हादसा, 2 की मौत : तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकराई, मौके पर 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर

ACCIKWD

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार खड़े ट्रक से जा भिड़ा. हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही 2 युवक की मौत हो गई. वहीं घटना में 1 गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार, ये हादसा नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग के दशरंगपुर के पास हुआ है. बाइक में सवार तीनों युवक बेमेतरा से कवर्धा की ओर आ रहे थी. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए हैं. मृतक दोनों युवक कमलेश टंडन और संतोष सोनकर बेमेतरा के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!