December 22, 2024

महासमुंद में दर्दनाक हादसा : ईंट भट्ठे में सो रहे 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत

Untitled

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक ईंट भट्ठे में मंगलवार को धुएं से दम घुटने के कारण 5 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. मजदूर रात को सो रहे थे, जिस समय ये हादसा हुआ. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. यह मामला महासमुंद के गढ़फुलझर गांव का है.

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मजदूर जहां सो रहे थे, वहां ईंट भट्ठा में कच्चे ईंट को पकाने का काम चल रहा था. इसी दौरान वहां से निकलने वाले धुएं की चपेट में आने से वहां सो रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

दूसरे मजदूरों ने जब उठाया तो नहीं उठे मजदूर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बुधवार सुबह जब अन्य मजदूरों ने उन्हें उठाया, तब वे नहीं जागे. बाद में मजदूरों ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और पांचों मृत मजदूरों के शवों और बीमार मजदूर को अस्पताल भेजा.

पुलिस को आशंका है कि मजदूरों की मौत दम घुटने के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईंट भट्टा अवैध संचालित था.

सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों की मौत पर दुख जताते हुए, उनके परिजनों के लिए मुआवजे के रूप में 2-2 लाख रुपये की घोषणा की है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ‘महासमुंद जिले के ग्राम गढ़फुलझर में ईंट भट्ठा में कार्यरत 5 श्रमिकों की मृत्यू का समाचार दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को हिम्मत दे. इस दुःख की घड़ी में उनके परिवारों को 2 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा करता हूं.’

error: Content is protected !!