December 22, 2024

रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा : बिजली विभाग के दो जूनियर इंजीनियर समेत चार की मौत…

IMG-2020

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ हैं।  खरसिया थाने के  छाल रोड पर विपरित दिशाओं से आ रही पिकअप और ट्रक की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई, इस टक्कर में  पिकअप  सवार बिजली विभाग के तीन कर्मचारियों समेत चार की मौत हो गई है।
हादसा खरसिया थाने के छाल रोड इलाक़े में हुआ। जबकि  पिकअप  में सवार बिजली विभाग के खरसिया और टुरेकेला के जूनियर इंजीनियर सुशील सिदार और अमल एक्का तथा लाईन मौन राजेंद्र सिदार और  पिकअप   चालक भार्गव वैष्णव की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण हुआ है कि  पिकअप    के परखच्चे उड़ गए। मौक़े पर ही  पिकअप   सवार दो की मौत हो गई जबकि दो अन्य की खरसिया अस्पताल पहुँचते तक मौत हो गई।

बताया जा रहा है  की  पिकअप   विद्युत विभाग में थी और सोल्ड थी, जबकि ट्रक रायपुर पासिंग है जिसका नंबर CG/04/MF/4989 है, ट्रक चालक मौक़े से फ़रार है जिसकी तलाश जारी है, यह दोनों वाहन विपरित दिशा से आए और सीधे टकरा गए, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ही वाहनों की गति तेज थी। दुर्घटना के बाद स्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लग गई हैं। 

error: Content is protected !!