January 7, 2025

दर्दनाक हादसा : ट्रेन की चपेट में आकर 3 की मौत

up-accident-f_16

भाटापारा। मुम्बई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर रायपुर-बिलासपुर के बीच बने शिवनाथ नदी रेलवे पुल पर बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की कट कर मौत हो गई। वह अपने 5 और साथियों के साथ घूमने के लिए रेलवे ब्रिज पर निकले थे। इस दौरान 4 लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली। जबकि एक युवक बचने के लिए नदी में कूद गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शवों के टुकड़ों को एकत्र करा पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं गोताखोरों की मदद से नदी में कूदे युवक की रात से ही तलाश की जा रही है। हादसा भाटापारा के ग्रामीण थाना क्षेत्र के गुड़ाघाट रेलवे ट्रैक पर हुआ है। यह इलाका बिल्हा और भाटापारा बार्डर पर है। दरअसल, दगौरी गांव निवासी श्रवण साहू, बिलासपुर के बहतराई निवासी दसरू साहू, बिलासपुर के बेमा नगोई गांव निवासी सुरेश उर्फ लल्लू साहू, नितेश मरावी, पुरुषोत्तम साहू, रमेश साहू और धर्मेद्र साहू एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दगौरी गांव में आए हुए थे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!