December 22, 2024

छत्‍तीसगढ़ : CM विष्‍णुदेव साय के सचिव बने मुकेश बंसल, अमित कटारिया को हेल्‍थ की जिम्‍मेदारी

ias-3

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में फिर आईएएस के ट्रांसफर हुए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद IAS सुबोध कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव एक दिन पहले ही किया गया था। आज 22 दिसंबर को जारी IAS ट्रांसफर लिस्‍ट में आईएएस मुकेश बंसल को सीएम का सचिव नियुक्त किया है।

अमित कटारिया स्वास्थ्य विभाग के बने सचिव
सेंट्रल डेप्यूटेशन से छत्तीसगढ़ लौटे आईएएस अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव बनाया गया है. वहीं 2005 बैच के आईएएस मुकेश बंसल को सीएम सचिवालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बता दें कि वर्तमान में 1994 बैच के आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ के पास था स्वास्थ्य विभाग का प्रभार था. पिंगुआ अपर मुख्य सचिव भी हैं.

7 सालों के बाद छत्तीसगढ़ वापस लौटे IAS कटारिया
2004 बैच के अमित कटारिया रायपुर और बस्तर में अहम पदों पर थे. 2017 से वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. हालांकि 7 सालों के बाद आईएएस अमित कटारिया सेंट्रल डेप्यूटेशन से छत्तीसगढ़ वापस लौट गए हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!