November 16, 2024

फसल खराब होने से परेशान किसान ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार भले ही किसानों के हित के लिए अनेकों प्रयास कर रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग जिले से सामने आया है. जहां दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मातरोडीह गांव में एक किसान ने फसल खराब होने से परेशान होकर अपने ही खेत के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

सूचना पर मचांदुर चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक किसान की शिनाख्त मातरोडीह गांव के दुर्गेश निषाद के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक किसान ने 5 एकड़ में धान की फसल लगाई थी.

पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें किसान ने आत्महत्या का कारण लिखा है. किसान ने अपने पत्र में लिखा है कि इस साल उसकी काफी अच्छी फसल हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद फसल में बीमारी लग गई, जिसकी वजह से उसने 3 बार दवाईयों का छिडकाव किया. इसके बावजूद फसल से बीमारी दूर नहीं हुई और फसल खराब हो गई. जिससे वो परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस घटना में आगे की जांच शुरू कर दी है.


 जिले में किसान आत्महत्या मामले पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिले में किसान आत्महत्या मामले की जांच होगी. वहीं जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि मृतक किसान के परिवार को मुआवजा देने पर विचार किया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा है कि किसान के परिजनों से मिलने वे खुद दुर्ग जाएंगें.. 

error: Content is protected !!