December 23, 2024

मंत्री अनिला भेड़िया के पति और पूर्व IG रविन्द्र भेड़िया का आकस्मिक निधन, CM ने जताया दुख

bhediya

बालोद। डौंडीलोहारा विधानसभा की विधायक और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पति और सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक रविन्द्र भेड़िया का आकस्मिक निधन हो गया है. देर रात रायपुर में हार्ट अटैक से रविन्द्र भेड़िया की मौत हो गई. उनके शव को सुबह 5 बजे उनके गृहग्राम पीपरछेड़ी लाया गया. उनके गृहग्राम में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बालोद ब्लॉक का ग्राम पीपरछेड़ी रविन्द्र भेड़िया का पैतृक गांव है. वहीं उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है. 

इस खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. रात में जैसे ही रविंद्र भेड़िया के निधन की जानकारी लगी, पूरे गांव में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

प्रदेश के तमाम नेता, मंत्री और आला अधिकारी अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं. जिला प्रशासन रविंद्र भेड़िया के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री अनिला भेड़िया के पति के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने रविंद्र भेड़िया के लिए कहा कि वे एक‌ साहसी पुलिस अधिकारी और सक्रिय सामाज‌सेवी थे. 

बताया जा रहा है कि एक साल पहले भी रविंद्र भेड़िया की तबियत अचानक खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तभी से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. जिसके बाद बीती रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.  

error: Content is protected !!