December 13, 2024

CG : प्यार हो तो ऐसा!, 30 सालों से पत्नी को साइकिल में बैठाकर चाय पिलाने लाता है 80 साल का बुजुर्ग, अनोखी है यह लव स्टोरी…

JASHPUR LOVE

जशपुर। कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है। आज के दौर में जहां कपल छोटी-छोटी बातों में लड़ते और झगड़ते हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक 80 साल के बुजुर्ग का प्रेम लोगों के लिए प्रेरणा बना हुआ है। 80 साल की उम्र में एक बुजुर्ग अपनी पत्नी को साइकिल में बैठाकर हर दिन ठेले पर चाय पीने के लिए आता है। सर्दी हो, बरसात हो या फिर गर्मी का मौसम यह दोनों हर दिन सुबह शाम एक साथ चाय पीने के लिए अपने घर से दो किमी दूर चाय की एक टपरी में आते हैं। यह काम वह लगातार 30 सालों से कर रहे हैं।

रामानुजगंज-अंबिकापुर रोड में स्थिति गोपाल फ्यूल के पास विक्रम कुशवाहा और उनकी पत्नी मीरा कुशवाहा रहती हैं। यह दोनों बीते 30 सालों से हर दिन चाय पीने के लिए अपने घर से दो किमी दूर एक टपरी पर आते हैं। इस टपरी में चाय की कीमत 10 रुपये है लेकिन दुकानदार इन दोनों को पांच रुपये में चाय देता है।

पत्नी को साइकिल में बैठाते हैं
विक्रम और उनकी पत्नी की उम्र लगभग 80 साल बताई जा रही है। जब दोनों चाय पीने के लिए निकलते हैं तो विक्रम अपनी पत्नी को साइकिल में बैठा लेते हैं और खुद पैदल चलते हैं। सड़क खराब होने के कारण वह साइकिल में नहीं बैठते हैं। हर दिन सुबह और शाम को वह पत्नी को साइकिल में बैठाते हैं और खुद पैदल चलते हैं। दोनों चाय की टपरी पर पहुंचकर चाय की चुस्कियां लेते हैं और फिर अपने घर चले जाते हैं।

बुजुर्ग दंपति की सबसे ज्यादा चर्चा
दुकानदार का कहना है कि मेरी दुकान में कई तरह के कस्टमर आते हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा विक्रम और मीरा की होती है। दुकानकार ने बताया कि विक्रम की उम्र करीब 80 साल है। उनकी सेहत अब ऐसी नहीं है कि वह पत्नी को बैठाकर साइकिल चला सकें। इसलिए वह पत्नी को साइकिल में बैठाते हैं और खुद पैदल चलकर दुकान तक आते हैं।

लोगों के लिए प्रेरणा है यह कपल
यह कपल लोगों के लिए प्रेरणा बना हुआ है। रिश्तों को कैसे निभाया जाता है इसे लेकर इलाके में लोग इस बुजुर्ग दंपति का उदाहरण देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनका अटूट प्रेम आज के दौर के युवाओं के लिए एक मिसाल है।

error: Content is protected !!