April 26, 2024

UPSC : सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

नई दिल्ली।  संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है।  हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है।  वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं हैं। 

गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे. जिसका परिणाम मंगलवार को जारी किया गया है. अभ्यर्थी यू‍पीएससी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू पहले स्थग‍ित किए गए थे. जिसके बाद इसे 20 जुलाई से शुरू किए गए थे.यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम नोटिस के अनुसार साल 2019 की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर कुल 829 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए संस्तुति आयोग द्वारा की गई है. इनमें से 304 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं, जबकि 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 उम्मीदवार एसटी वर्गों से हैं.


आपको बता दें कि यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है. इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थग‍ित कर दिए गए थे. बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थ‍ियों को कई सुविधाएं दी थीं जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे. 

error: Content is protected !!