January 11, 2025

यूपीएससी ने सीएस प्रीलिम्स 2020 के रिजल्ट घोषित किए

upsc

नई दिल्ली।  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विेसेज (CS) प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपीएससी सीएस प्रीलिम्स 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट  upsc.gov.in पर या upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि यूपीएससी सीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के नतीजों के साथ ही संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के नतीजे भी घोषित कर दिए। यूपीएससी सिविल सर्विसेस (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर 2020 को किया गया था। यह परीक्षा पहले मई 2020 में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और 4 अक्टूबर को कराया गया था।

यूपीएससी ने अपने लेटेस्ट नोटिफिकेशन में बताया है कि इन यहां दिए गए रिजल्ट में सिर्फ सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं। जो अभ्यर्थी प्रांरभिंक परीक्षा 2020 में सफल हुए हैं उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर विस्तृत आवेदन करना होगा।  ध्यान रखें कि आवदेन 28.10.2020 से शुरू होंगे और 11.11.2020 को शाम 6 बजे से पहले तक ही किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए रिजल्ट नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग, धौलपर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली के पिरसर में परीक्षा हॉल भवन के पास सुविधा केंद्र है। उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे कोई भी जानकारी या स्पष्ठीकरण यूपीएससी के सुविधा केद्र में व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नं. -011-23385271,011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों के दौरान प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए करीब 10 लाख छात्रों नेे रजिस्ट्रेशन कराया था। इस परीक्षा को रद्द किए जाने को लेेकर सुप्रीम कोर्ट मेें याचिका दायर की गई थी जिसके खारिज होने के बाद परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित हुुई। पहले यह परीक्षा मई में होनेे  काे प्रस्तावित थी।

error: Content is protected !!