December 25, 2024

UPSC : छत्तीसगढ़ की सिमी करण ने हासिल किया 31वां रैंक, राज्य से 5 चयनित, सीएम भूपेश ने दी बधाई

EekDkFBVoAA_nkc

रायपुर।  संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट आज घोषित किया है।छत्तीसगढ़ से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए 5 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।  जिसमें सिमी करण ने 31वां रैंक, उमेश प्रसाद गुप्ता ने 162वां रैंक, सूथान ने 209वां रैंक, आयुष खरे ने 267वां रैंक और योगेश कुमार पटेल ने 434वां रैंक हासिल किया है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को और उनके परिजनों को बधाई दी है। 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आप सभी ने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में प्रदेश का नाम रौशन किया है।  यह सब आपकी मेहनत, लगन और आपके गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है. देश सेवा के लिए अपनी नवीन जिम्मेदारी को आप सब कुशलता से निभाएँगे. इस विश्वास के साथ सीएम ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

error: Content is protected !!