April 24, 2024

उपराष्ट्रपति ने लॉन्च किया भारत का पहला सोशल मीडिया सुपर एप ‘एलिमेंट्स’

नई दिल्ली।  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत का पहला सोशल मीडिया सुपर ऐप ‘एलिमेंट्स’ लॉन्च किया है। 

बता दें एप लॉन्च समारोह में पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव, राज्यसभा सांसद अयोध्या राम रेड्डी, पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, कर्नाटक के पूर्व राजस्व मंत्री आरवी पांडे, हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष अशोक पी हिंदुजा, जीएम समूह के संस्थापक अध्यक्ष-जीएम राव और रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे.

इसके साथ ही जेएसडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी समारोह में शामिल रहे.

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जिस एप को लॉन्च करने जा रहे हैं, उसमें ऑडियो, वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉलिंग, ई पेमेंट जैसे फीचर्स शामिल हैं.

आमतौर पर इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग-अलग एप डाउनलोड करने पड़ते हैं. लेकिन यह एप इन सभी फीचर्स को साथ लेकर आया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!