December 22, 2024

VIDEO …. और जब सड़क पर दौड़ी ‘द बर्निंग ट्रैक्टर’ … बड़ा हादसा टला

TRE

बेमेतरा।  शहर के मध्य मुख्य मार्ग पर आज देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल एक ट्रेक्टर ट्राली में पैरा लोडकर ले जा रहा था। इसी दौरान भीड़भाड़ वाले सड़क पर इलाहाबाद बैंक के सामने अचानक ट्रेक्टर ट्राली में लदे पैरे में आग लग गयी। आग ट्रेक्टर के आगे बढ़ने से हवा की वजह से और भड़क गई।

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/3771057472927396

इसके बाद ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे शहर से थोड़ी दूर सुनसान जगह पर ले जाकर किनारे लगाया। तब तक किसी ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दे दी। अग्निशमन वाहन दल बल के साथ वहां पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पाने में सफल रहा। शहर के मध्य आग से जलते ट्रेक्टर को सड़क पर दौड़ते देख कुछ देर के लिए नगरवासी दहशत में आ गए थे।  

error: Content is protected !!