April 25, 2024

VIDEO – बालोद : डौंडी पहुंचा दंतैल हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण

बालोद।  छत्तीसगढ़ के बालोद जिलान्तर्गत हाथियों की मौजूदगी डौंडी रेंज में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. भोजन और पानी की तलाश में हाथी अब जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं. बुधवार की रात दंतैल हाथियों का झुंड लिमहऊडीह गांव में घुस गया है. हाथियों के दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण आग जलाकर पहरेदारी करने को मजबूर हैं. 

बुधवार देर रात गांव में हाथी की चिंघाड़ सुनाई दी थी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों के दल से छेड़खानी नहीं करने की समझाइश दी है. जानकारी के मुताबिक, बीते कई दिनों से दंतैल हाथी का झुंड गुरुर विकासखंड से होते हुए डौंडी के मंगलतराई, चिहरो होते हुए लिमहऊडीह क्षेत्र में ही विचरण कर रहा है. हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण डरे हुए हैं.

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/952808458836155


कोई बड़ी दुर्घटना न हो, इसके लिए वन अधिकारी लगे हुए हैं. वन विभाग की टीम जीपीएस कॉलर के जरिए हाथियों की लोकेशन ट्र्रेस करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जीपीएस कॉलर की बैटरी खत्म होने के कारण हाथियों की लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है. फिलहाल वन विभाग फसलों के नुकसान के आकलन में लगा है. जिसके बाद किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि दी जाएगी.

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/952808458836155


 

error: Content is protected !!