April 11, 2025

VIDEO : रियल लाइफ में सुशांत सिंह ने कुछ ऐसे उड़ाए थे चौके-छक्के

sushanat
FacebookTwitterWhatsappInstagram

पटना।  बिहार के रहने वाले बॉलीवुड फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने आज मुंबई में आत्महत्या कर ली।  इस खबर से न सिर्फ उनके चाहने वाले दर्शक, बल्कि प्रदेश के खगड़िया स्थित उनके ननिहाल के लोग भी दुखी हैं।  खासकर लोगों को एक साल पहले जब सुशांत एक पारिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए थे, उस समय को याद कर लोग आज इस उभरते सितारे की बातें कर रहे हैं। लोगों को खगड़िया में सुशांत सिंह का क्रिकेट खेलना भी याद है।  साथ ही ऐसे तमाम पल याद हैं, जो उन्होंने यहां के लोगों के साथ बिताए थे।  यहां के लोगों ने सुशांत के क्रिकेट खेलने और चौके-छक्के उड़ाने वाला वीडियो अब भी सहेज कर रखा है।  आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से पूर्णिया जिले के रहने वाले थे और उनकी ननिहाल खगड़िया में हैं।  सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते में भाई नीरज कुमार बबूल सुपौल से बीजेपी के विधायक हैं।  

Sushant Singh Rajput ने अपने ननिहाल में लोगों के साथ खेला था क्रिकेट  | Viral Video


काई पो चे, एमएस धोनी, केदारनाथ जैसी कई फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत का बिहार से गहरा लगाव रहा है।  उनका जन्म पटना में हुआ था. यहीं पर उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा भी हुई।  इसके अलावा खगड़िया में स्थित ननिहाल से भी उनकी यादें जुड़ी हुई हैं।  इसलिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने आज बिहार के लोगों का दिल दुखी कर दिया। सुशांत ने अपनी शुरुआती शिक्षा राजधानी पटना के सेंट कैरेंस स्कूल में पाई थी।  उच्च शिक्षा के लिए बाद में सुशांत दिल्ली शिफ्ट हो गए. लेकिन आज भी उनका परिवार पटना में रहता है। 


सुशांत सिंह राजपूत भले ही बॉलीवुड के उभरते सितारे थे. फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहते थे, फिर भी उनका दिल बिहार के लिए धड़कता था. यही वजह है कि मौका मिलते ही वे बिहार आना या यहां की बातें करना नहीं भूलते थे।  सोशल मीडिया पर भी कई बार वे बिहार से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते थे।  पिछले साल मई में उनकी ननिहाल में मुंडन कार्यक्रम था, सुशांत सिंह उसमें शरीक होने आए थे. इस दौरान वे अपने ननिहाल के आसपास खगड़िया जिले में कई जगहों पर गए और यहां के लोगों के साथ बातचीत की।  इसी दौरान सुशांत ने खगड़िया में युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेला था, जिसे याद कर लोग आज भी उनके व्यवहार की तारीफ करते हैं। 

विडिओ : साभार hindi.news18

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version