January 11, 2025

VIDEO – लॉकडाउन : DM और SSP सड़क पर उतरे, आर्म्स फोर्स कमांडो ने किया फ्लैग मार्च, कड़ी चेतावनी

RAIPUR11

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई जिलों के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है।  राजधानी रायपुर में आज लॉकडाउन शुरू किया गया. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. मार्च शहर के कई इलाकों से होकर गुजरी. फ्लैग मार्च में आर्म्स फोर्स के कमांडो भी तैनात है. इसमें कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे. मार्च के दौरान बेवजह घुम रहे लोगों को समझाइश दी गई। 


पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी कि शासकीय आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शहर में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 1200 जवान लगे हैं। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version