November 5, 2024

CG के सबसे बड़े खैराती अस्पताल में बड़ा हादसा, लगी भीषण आग, कांच तोड़कर मरीजों को निकाला गया बाहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में मंगलवार को आग लग गई. अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में आग भड़क गई. आग लगने से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. फिलहाल सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने की खबर है. फायरब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई थी. घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र की है. अब तक आग लगने की कारण और किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

मेकाहारा अस्पताल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. ये आग उस समय लगी जब ऑपरेशन थिएटर में मरीज का इलाज चल रहा था. आग लगने के बाद मौके में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचीं. अस्पताल के तीसरे मंजिल से कांच तोड़कर मरीजों को रेस्क्यू किया जा रहा है और आग को पानी डालकर बुझाया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
मेकाहारा में आग लगने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि तत्काल कांच तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया और नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थी. डॉक्टर और स्टाफ ने बड़ी सूझबूझ के साथ मरीज और डॉक्टर को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि डॉक्टर भी बेहोश हुए है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि DN को जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और अगले 48 घंटे के अंदर व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version