January 10, 2025

VIDEO : भारतीय वायुसीमा में दाखिल हुए राफेल विमान, सुखोई-30 एस्‍कॉर्ट कर ला रहे अंबाला

rafale-india-final

नई दिल्‍ली।  फ्रांस से भारत आ रहे शक्तिशाली 5 मल्‍टीरोल लड़ाकू विमान राफेल (Rafale fighter Jet) भारतीय एयरस्‍पेस के अंदर प्रवेश कर चुके हैं. इन्‍हें दोपहर में अंबाला एयरबेस (Ambala Airbase) पर पहुंचना है, जहां भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया इन्‍हें वायुसेना (Indian Airforce) में शामिल करेंगे. भारतीय एयरस्‍पेस में प्रवेश करने के दौरान 5 राफेल का ‘स्‍वागत’ आसमान में दो सुखोई एसयू30 एमकेआई लड़ाकू विमानों ने किया. ये दोनों विमान पांचों राफेल को एस्‍कॉर्ट करके अंबाला ले जा रहे हैं. इसका वीडियो भी रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर जारी किया है। 

फ्रांस से सोमवार को भारत के लिए निकले 5 राफेल आज अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे. वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया रणनीतिक और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अंबाला एयरबेस पर राफेल विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल करेंगे. इससे भारतीय वायुसेना कई गुना अधिक ताकतवर हो जाएगी. इस शक्तिशाली लड़ाकू विमान के भारत आने से पाकिस्‍तान और चीन भी हिमाकत करने से पहले सोचेंगे. इस विमान में कई ऐसी खासियतें हैं, जो इसे आसमान में दुश्‍मन के लिए घातक बनाती हैं.  

error: Content is protected !!