December 26, 2024

VIDEO : पेट्रोल डालते वक्त बाइक की टंकी में लगी आग..फिर क्या हुआ देखिये

petrol

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत नवागढ़ में पेट्रोल पम्प में एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि बाइक में पेट्रोल डालते समय अचानक आग लगने से कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई।  पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया।  घटना 24 जुलाई की बताई जा रही हैं। नवागढ़ में रिहायशी इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप के CCTV में यह पूरी घटना कैद हो गई। कुछ तो इसे नवागढ़ का नहीं होना भी बता रहे हैं।

नवागढ़ में स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालते वक्त एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई , मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए जैसे-तैसे फायर गैस से आग पर काबू पाया। 

बताया जा रहा है कि धूप में खड़े होने के कारण मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी गर्म थी और बाइक सवार सीधे धूप से आकर पेट्रोल भरवा रहा था, जिस कारण यह घटना हुई।  जानकारी के मुताबिक घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. वहीं पेट्रोल टंकी पर उपस्थित कर्मचारी और बाइक सवार भी बाल-बाल बच गए।  बहरहाल वीडियो में तारीख और समय कैद हैं, जो दिख रहा हैं। पंप में बाइक पर आग लगी है उसे कर्मचारी बुझा भी रहा हैं। अब यह जांच का विषय है कि घटना वाला पेट्रोल पम्प नवागढ़ का ही है या किसी अन्य जगह का। 

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/603449053646384
error: Content is protected !!