April 17, 2025

विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक के फाइनल में बनाई जगह, भारत का चौथा मेडल पक्का

vinesh
FacebookTwitterWhatsappInstagram

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में सेमीफाइनल 5-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई और इसके साथ ही मेडल पक्का कर लिया. इस तरह विनेश ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला पहलवान भी बन गईं. विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर गुजमन लोपेज को 5-0 से मात दी.

पहला पीरियड काफी फंसा हुआ रहा, जिसमें कोई भी पूरी तरीके से हावी नहीं दिखा. हालांकि इस दौरान विनेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. फिर दूसरे पीरियर की शुरुआत में विनेश ने लगातार 2-2 पॉइंटस की बढ़त हासिल करते हुए 5-0 की बढ़त हासिल कर ली.

अपने तीसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रहीं 29 साल की विनेश ने मंगलवार 6 अगस्त को अपने अभियान की शुरुआत की थी और उनका आगाज ही धमाकेदार रही थी. विनेश ने अपने पहले ही मैच में मौजूदा ओलंपिक और 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हरारकर तहलका मचा दिया था. विनेश की इस जीत की उम्मीद किसी ने नहीं की थी क्योंकि 25 साल की सुसाकी ने अपने 82 मैचों के इंटरनेशनल करियर में कोई भी मुकाबला नहीं हारा था. ये उनकी पहली हार थी. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से शिकस्त दी थी.

इस नतीजे के बाद अब मेडल का फैसला बुधवार 7 अगस्त की रात को होगा.विनेश फोगाट ने 2016 में रियो डि जेनेरो के ओलंपकि में अपना डेब्यू किया था लेकिन तब पहले ही मैच में चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था. इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में उन्हें सेमीफाइनल से पहले ही शिकस्त मिल गई थी. अब पेरिस में कमाल करते हुए वो ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं थीं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version