मरवाही उपचुनाव : मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी वोटिंग
मरवाही। मरवाही उप चुनाव में शाम छह बजे तक 77.25 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया है। अंतिम आँकड़े जारी होने के बाद स्थिति और पूरी तरह स्पष्ट होगी। ईव्हीएम मशीनों में तकनीकी ख़राबियों की शिकायतों के आने का सिलसिला जारी रहा है। मिली जानकारिया अनुसार कुल 19 ईव्हीएम मशीनों में ख़राबी पाई गई, जिससे बदला गया है।जिन 19 ईव्हीएम मशीनों में ख़राबी पाई गई उनमें तीन सीयू तीन पीयू और तेरह व्ही पैट मशीनें शामिल हैं। पूरे दिन कोई मतदान केंद्रों से ईव्हीएम मशीनों की शिकायतें आती रही हैं।
हालांकि कहीं पर भी ईव्हीएम मशीनों की वजह से मतदान प्रभावित नही हुआ है।ज़िला निर्वाचन कार्यालय ने अब से कुछ देर पहले छह बजे तक के मतदान के अधिकृत प्रतिशत आँकड़े के रुप में 77.25 फ़ीसदी मतदान होने की जानकारी सार्वजनिक की है। इनमें महिला मतदाता 77 .10% जबकि पुरुष मतदाता 76 .89% हैं। मरवाही विधानसभा में कुल चार थर्ड जेंडर मतदाता थे, जिनमें से दो के द्वारा मतदान किए जाने की सूचना है।