January 5, 2025

CG – सवालों के घेरे में व्यापम परीक्षा : सभी सेट के एक ही उत्तर, आनन-फानन में वेबसाइट से हटाया गया मॉडल आंसर

vyapam

रायपुर । PSC भर्ती का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था, कि व्यापम की भर्ती पर भी सवाल खड़े हो गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक ट्वीट कर मॉडल आंसर को लेकर सवाल खड़े किये हैं। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री के व्यापम परीक्षा को लेकर उठाये गये सवाल के तुरंत बाद व्यापम ने उस मॉडल आंसर को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है और इसे तकनीकी खामी बताते हुए मॉडल आंसर को हटा दिया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग ने कई पदों पर भर्ती निकाली थी। इनमें से सहायक प्रबंधक (उपार्जन) सहायक प्रबंधक (प्रक्रिया), सहायक प्रबंघक (प्रबंधन) और सहायक प्रबंधक (निर्माण ) की परीक्षा हुई थी। 13 जून को परीक्षा ली गयी थी, जिसके बाद नियमानुसार मॉडल आंसर व्यापम ने जारी किया। लेकिन वस्तुनिष्ठ एग्जाम के व्यापम ने जैसे ही मॉडल आंसर जारी किया, हंगामा मच गया। दरअसल मॉडल आंसर में जो आंसर जारी किये गये, वो बिल्कुल ही अजोबी गरीब थे। सभी सेट में ए,ए, बी,बी, सी, सी इस तरह के आंसर जारी किये गये थे। अमूमन ऐसे आंसर दिखते नहीं।

मॉडल आंसर से यही लग रहा है कि हर परीक्षार्थी को एक ही सेट के प्रश्न दिये गये। इसे लेकर आंसर भी एक समान जारी किये गये हैं। इधर इस मामले में रमन सिंह ने ट्वीट किया है..

इधर व्यापम ने मॉडल आंसर को त्रुटिपूर्ण बताते हुए मॉडल आंसर को साइट से हटा दिया है। व्यापम ने कहा है कि सहायक प्रबंधक (प्रक्रिया), सहायक प्रबंघक (प्रबंधन) और सहायक प्रबंधक (निर्माण ) का मॉडल आंसर जारी किया गया था। साफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण त्रुटिपूर्ण मॉडल आंसर जारी कर दिये गये थे। संज्ञान में आने के बाद मॉडल आंसर को हटा दिया गया है। जल्द ही साफ्टवेयर की तकनीकी समस्या को दूर कर दोबारा मॉडल आंसर जारी किये जायेंगे।

error: Content is protected !!