November 24, 2024

टीवी ल देखहीं – अउ लइका मन पढ़हीं : अब केबल के माध्यम से पढ़ाई करेंगे बच्चे

जशपुर। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में स्कूल-कॉलेज सभी बंद हैं।  ऐसे में बच्चों को कोरोना से बचाने और घरों में ही सुरक्षित शिक्षा देने के लिए जशपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दकी ने नवाचार किया।  अब पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के छात्र-छात्राओं को केबल टीवी के जरिए पढ़ाया जाएगा। 

शहरी इलाके के बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए अब पाठ्यक्रम का प्रसारण टीवी पर किया जाएगा. शिक्षा विभाग और शिक्षकों ने जो स्टूडियो बनाया है, उसमें अलग-अलग पाठ्यक्रम को रिकार्ड किया जाता है. फिर केबल टीवी पर इसका प्रसारण किया जाता है. इस योजना से शहर के करीब 2 हजार बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है.लॉकडाउन में पढ़ाई से दूर हो चुके बच्चों को जोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. एमजेडयू सिद्दकी ने बताया कि केबल ऑपरेटर की मदद से हर दिन तय समय पर टीवी पर क्लास की रिकार्डिंग प्ले की जाएगी. इसमें विषयों में एक्सपर्ट टीचर के क्लास की रिकार्डिंग कराई जा रही है. अबतक 6 विषयों की रिकार्डिंग हुई है. सिद्दकी ने बताया कि शिक्षक हर दिन चार क्लास की रिकार्डिंग करेंगे. विषयों की पुस्तक के आधार पर पाठ एक से प्रसारण किया जायेगा. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का तरीक भी बताया जाएगा.


जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि जशपुर विकासखंड से इसकी शुरुआत की जा रही है. जशपुर पालिका इलाके में केबल टीवी के 2 हजार 600 कनेक्शन हैं. इनके जरिए शहर के 2 हजार बच्चों को टीवी पर प्रसारित क्लास से जोड़ने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि हर रोज दोपहर 12 से 2 बजे तक टीवी पर प्रसारण किया जाएगा. सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूल के बच्चे भी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्लास का फायदा उठ सकेंगे.


कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि राज्य शासन की ‘पढ़ाई तुंहर दुआर’ योजना के तहत बच्चों को अलग-अलग तरीकों से पढ़ाई कराई जा रही थी. लेकिन क्षेत्र के कई इलाको में नेटवर्क की समस्या आ रही थी. जिसे देखते हुए केबल टीवी के जरिए छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का फैसला लिया गया. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version