नई दिल्ली। मेटा के ग्लोबल इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म- व्हाट्सएप ने बड़ा एक्शन लेते हुए भारत में 29 लाख व्हाट्सएप बैन कर दिए हैं. व्हाट्सएप की तरह से बुधवार को जनवरी 2023 महीने के लिए अपनी मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की. रिपोर्ट में कहा गया कि व्हाट्सएप ने IT नियम 2021 के अनुसार जनवरी 2023 में उपयोगकर्ता की शिकायतों और व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भारत में 29 लाख अकाउंट बैन कर दिए हैं.

कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है कि 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच 2,918,000 वॉट्सऐप खातों पर प्रतिबंध लगाया गया. इनमें से 1,038,000 खातों को एहतियातन बैन किया गया है.

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...