December 29, 2024

हाथ जोड़ते वक्त पूरी गर्दन भी झुका ली… ‘लास्ट वर्किंग डे’ पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ की भावुक कर देने वाली तस्वीर

CJI-DD

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ का शुक्रवार को ‘लास्ट वर्किंग डे’ था। हालांकि उनका कार्यकाल आगामी 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है। लेकिन 9 और 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की छुट्टी होने के कारण उनका अंतिम कार्यदिवस आज ही हो गया। जस्टिस संजीव खन्ना अब देश के अगले CJI होंगे। CJI चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। उनकी अध्यक्षता वाली 7 जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से AMU के अल्पसंख्यक दर्जे को बरकरार रखा।

‘लास्ट वर्किंग डे’ के दिन CJI डीवाई चंद्रचूड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तस्वीर में वो सिर को पूरा झुकाकर हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर काफी भावुक कर देने वाली है। सुप्रीम कोर्ट में उन्हें आज औपचारिक विदाई दी गई। इस मौके पर अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल समेत कई वकीलों ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के CJI को संबोधित किया और न्यायपालिका में उनके योगदान को याद किया। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोर्ट में अपने आखिरी भाषण में कहा, ‘अगर कभी किसी को ठेस पहुंचाई हो तो माफी मांगता हूं।’ जस्टिस चंद्रचूड़ के आखिरी दिन कई वकीलों ने उनके साथ कुछ हल्के-फुल्के पल भी बिताए।

कई ऐतिहासिक फैसलों के गवाह हैं CJI चंद्रचूड़
CJI चंद्रचूड़ का कार्यकाल लगभग दो साल का रहा, जो कई ऐतिहासिक फैसलों का गवाह बना। इन फैसलों में अयोध्या में राम मंदिर का फैसला, इलेक्टोरल बॉन्ड को खारिज करना, समलैंगिक विवाह पर संसद को फैसला छोड़ना, अनुच्छेद 370 हटाने को संवैधानिक ठहराना और दिल्ली सरकार के अधिकारों पर फैसला शामिल हैं।

error: Content is protected !!