IPS सुमित कुमार कौन? जिन्होंने प्रमोशन के बदले मांगी आबरू, CM ने शुरू कराई जांच….
जींद। हरियाणा पुलिस विभाग में आजकल हड़कंप मचा हुआ है। 7 महिला पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम लेटर लिखकर एक IPS अफसर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। यह आरोपी कोई और नहीं, जींद के SP सुमित कुमार हैं, जिन्हें मामला सामने आने के बाद ट्रांसफर कर दिया है।
साथ ही उनके खिलाफ जांच भी बिठा दी है। हालांकि गत 3 नवंबर को केस की जांच SP आस्था मोदी, ADGP ममता सिंह और हिसार IG को सौंपी गई है। अब यह मामला हरियाणा महिला आयोग तक भी पहुंच गया है। आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पुलिस विभाग को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश देकर रिपोर्ट तलब की। वे पीड़ित महिला पुलिस कर्मियों से भी मिलेंगी।
सुमित कुमार समेत 4 अफसरों पर लगाए गए आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, IPS सुमित कुमार जींद जिले में बतौर SP तैनात हैं और उनके अंडर कार्यरत 7 महिला पुलिस कर्मियों ने ही उन पर आरोप लगाए हैं। 18 अक्टूबर को लिखा गया आरोपों से भरा लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले को गंभीरता से लेकर सैनी सरकार ने जांच के आदेश दिए।
आरोप लगाए गए हैं कि सुमित कुमार, एक महिला IPS अधिकारी, एक SHO और एक DSP के साथ मिलकर रैकेट चलाते थे। महिलाओं के जरिए पुरुषों को हनीट्रैप में फंसाते हैं और पैसा वसूली करते हैं। पीड़िताओं ने लेटर में लिखा है कि उन्होंने रैकेट के बारे में डिप्टी SP गीतिका को बताया था, लेकिन उन्होंने कहा कि साहब का सहयोग कीजिए, आपका ही भला होगा। वरना बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा।
पीड़िताओं की कार्रवाई न होने पर सुसाइड की धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िताओं ने चिट्ठी में लिखा है कि सुमित कुमार तक जब उनके रैकेट का भंडाफोड़ होने की बात पहुंची तो उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। प्रमोशन दिलाने का लालच देकर गलत फेवर मांगा। पदोन्नति और सैलरी बढ़ाने के लिए समझौता करने का ऑफर दिया। साथ ही महिला अधिकारी के जरिए दबाव बनाया। विरोध करने पर एनुअल वर्क रिपोर्ट खराब करने की धमकी दी।
उन्होंने कई उच्च अधिकारियों से सुमित कुमार की शिकायत की, लेकिन उन्हें कार्रवाई की बजाय नसीहत मिली कि सुमित कुमार को सहयोग करो। पीड़िताओं ने लेटर में लिखा है कि अगर सुमित कुमार के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो वे सुसाइड कर लेंगी और इसकी जिम्मेदारी सुमित कुमार के साथ-साथ सरकार की भी होगी। लेटर पढ़ते ही IG शत्रुजीत कपूर को तलब करके सुमित के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए।