April 3, 2025

छत्तीसगढ़ में इस योजना से स्लम बस्तियों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, इलाज हुआ आसान

mobile_medical_unit
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई है. लोगों के प्रति संवेदनशील सोच से आज प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. प्रदेश में लोगों को घर के नजदीक ही निःशुल्क और उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन लगातार प्रयासरत है. शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई है.

इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डॉक्टर जिले की स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहें है. एमबीबीएस डॉक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट, मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है. वर्तमान में प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 40 से ज्यादा मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित है. इसके जरिए लोगों का खून जांच, थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सीमीटर के साथ अन्य जांच कुशल लैब टेक्नीशियन एवं अत्याधुनिक सुविधा वाली मशीनों से की जा रही है.

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत महासमुंद जिले में कैम्प के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा रही है. डॉ. चंद्रकांत ध्रुव ने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों के इलाज और मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किए जाते हैं. कैंप लगाकर डॉक्टर, लोगों की जांच कर रहे हैं. औसतन एक कैंप में लगभग 75 मरीज मोबाइल यूनिट के जरिए लाभ ले रहे हैं. इसी तरह राजधानी रायपुर के भी स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों को भी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version