December 26, 2024

रुद्राक्ष लेने उमड़ी भीड़ में महिला की मौत, कथावाचक बोले- मौत तो आएगी ही

kumb_1-

सीहोर। मध्य प्रदेश के सिहोर में कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में एक साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए. भीड़ इस कदर बढ़ गई कि वहां भगदड़ मच गई. रुद्राक्ष लेने के चक्कर में हालात इस कदर बेकाबू हुए कि एक महिला की मौत हो गई और कई लोग लापता हुए हैं. वहीं कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अगर मौत आनी है तो आएगी ही. लोग मौत से इतना डरते हैं कि कहते हैं कि बहुत सर्दी है तो वे केदारनाथ नहीं जाएंगे.उन्होंने कहा कि अगर मौत आनी होगी तो घर में भी आ जाएगी।

मौके पर मौजूद हमारे रिपोर्टर के मुताबिक भीड़ इतनी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। रुद्राक्ष पाने में नाकाम लोग पंडित मिश्रा के खिलाफ नारे लगाते हुए लौट रहे हैं। इस वक्त यहां करीब 10 लाख लोगों के मौजूद होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का महोत्सव स्थल का दौरा भी निरस्त कर दिया गया है।

मंडी थाना ASI धर्म सिंह वर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक के मालेगांव से आई मंगला बाई (50) की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के भिलाई, राजस्थान के गंगापुर और महाराष्ट्र के बुलढाणा की रहने वाली तीन महिलाएं लापता हो गई हैं।

कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लोग मौत से डरते हैं। कहते हैं कि हम केदारनाथ नहीं जाएंगे। वहां बहुत ठंड है, कुछ हो गया तो क्या होगा, लेकिन अगर मौत आनी है तो आएगी ही। भले ही आप घर में ही क्यों न हो। आप घर में होगे, पैर पोछने के लिए पायदान पर पैर रखोगे और अगर मौत आनी ही होगी तो तुरंत पायदान फिसल जाएगा। आप 7 तालों में ही क्यों न बंद हो, मौत को आना है तो वह आएगी ही।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जो लोग यहां रुद्राक्ष के लालच में आ रहे हैं, तो वे न आएं। टिकट कैंसिल करा लो। यहां आना है तो महादेव के लिए आओ। उनसे क्या मिलेगा, उसकी लालच में आओ। रुद्राक्ष के लिए आने की आवश्यकता नहीं है।

error: Content is protected !!