January 10, 2025

CG : नवा रायपुर में डबल स्पीड से हो रहा विकास कार्य, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस हो रहा शहर

navaraipur11

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का नवा रायपुर शहर आने वाले दिनों में विकसित होने जा रहा है. इस शहर को स्मार्ट सिटी और बड़ी सुविधाओं से लैस कर तैयार किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा यहां तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा अटल नगर में कई और सुविधाएं विकसित की जा रही है जो इसे कई खूबियों से लैस करने वाला साबित होगा.

नवा रायपुर में तेजी से हो रहा विकास कार्य: नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की कनेक्टिविटी को लेकर रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इससे रेल नेटवर्क में इजाफा होगा. नवा रायपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से 4 रेलवे स्टेशन निर्माण का कार्य किया जा रहा है. यहां आधारभूत संरचना के विकास के लिए 35.25 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 100 बस के अतिरिक्त 148 कार, टैक्सी और लगभग 250 दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा यहां मुहैया कराई गई है.

स्मार्ट स्कूल का कॉन्सेप्ट हुआ विकसित: नवा रायपुर में स्मार्ट स्कूल बनाए जा रहे हैं. यहां के राखी गांव में विश्वस्तरीय स्मार्ट शैक्षणिक व्यवस्था की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. 18 करोड़ रुपये की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल बनाया जा रहा है. इस स्कूल में बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन की सुविधा मिलेगी. आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई भी इस स्कूल में हो सकेगी. करीब 950 विद्यार्थी इस स्कूल से शिक्षा हासिल कर सकेंगे. नवा रायपुर के अटल नगर के 11 गांवों में 10.35 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्कूलें बनाई जाएंगी.

सोर्स: इनपुट फ्रॉम छत्तीसगढ़ डीपीआर

error: Content is protected !!