November 8, 2024

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों ने दी ‘डेडलाइन’, कैंडल मार्च भी निकाला

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग लेकर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया सहित कई स्टार भारतीय पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने रविवार को जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च भी निकाला. इस दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने चेतावनी भी दे दी है.

विनेश ने कहा कि अगर 21 मई तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो विरोध कर रहे पहलवान बड़ा कदम उठाएंगे. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और उनकी गिफ्तारी की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से वो धरने पर बैठे हुए हैं.

धरने के बीच ट्रेनिंग
विरोध के बीच रेसलिंग में अपनी आगे की तैयारियों पर विनेश ने कहा कि वो खेलेंगे. अगर मौका मिलता है तो वो बिल्कुल खेलेंगे. वो लोग विरोध के बीच भी ज्यादा से ज्यादा ट्रेनिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. वो समय निकालते हैं और शेड्यूल के अनुसार ट्रेनिंग कर रहे हैं. पहलवानों का मामला देशभर में गर्माया हुआ है. जनवरी में वो पहली बार धरने पर बैठे थे. इसके बाद 23 अप्रैल को बजरंग, विनेश और साक्षी फिर से धरने पर बैठ गए.

गिरफ्तारी होने तक धरना
पहलवानों का आरोप है कि 7 महिला पहलवान बृजभूषण के खिलाफ पुलिस स्टेशन मामला दर्ज कराने गई थी, मगर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. इसके बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और एफआईआर दर्ज करने के लिए याचिका दायर की. कोर्ट के नोटिस के बाद 28 अप्रैल को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पहलवानों का कहना है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी तक वो धरने से नहीं उठेंगे.

error: Content is protected !!