December 27, 2024

आईटी ने सीएम के उपसचिव सौम्या का घर किया सील

seaal

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कथित हाईप्रोफाइल आयकर छापे में आईटी की टीम बीते 33 घंटे से भिलाई के सुर्या विहार के एक घर के सामने बैठी रही । आस पड़ोस के लोग उन्हें चाय पानी पिला रहे थे । मगर उनका इंट्रेस्ट यह था कि, एक मकान मेंजो  ताला लगा है वह किसी तरह खुल जाए। उसके लिए जरूरी प्रक्रियाएं भी अपनाई गई मगर समय रहते पूरी न हो पाई। छापे का मंसूबा पाले आईटी अधिकारी जब थक गए तो पूरे मकान को ही सील कर दिया।

यह ​किसी फिल्म की कहानी नहीं हैं,होती तो शायद आपको मनोरंजन मिलता, मगर यह छत्तीसगढ़ में चल रहे इनकमटैक्स छापे की हकीकत है। वैसे मकान मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ उपसचिव सौम्या चौरसिया का है। भिलाई के सूर्या विहार में सौम्या चौरसिया का मकान है। आयकर विभाग ने करीब 33 घंटे से घर के बाहर ही मकान के खुलने का इंतजार किया.. रास्ता नहीं निकलने पर उच्च अधिकारियों ने इसे सील कर दिया है।

टीम सौम्या के घर पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे पहुंची थी और घर के बाहर ही कार्रवाई के इंतजार में जमी हुई थी। देर रात तक जब सौम्या का घर नहीं खुला तो छापा मारने पहुंची टीम ने घर के बरामदे में ही गद्दा डाल कर रातभर आराम किया।

error: Content is protected !!