December 25, 2024

बिलासपुर : चरित्र शंका में प‍त्‍नी की हत्‍या कर पति ने खा लिया जहर

bsp

बिलासपुर।चरित्र संदेह को लेकर ना जाने कितने परिवार तबाह होते हैं। रिश्ते में जब शक का कांटा चुभ जाता है तो उसका अंजाम अक्सर खौफनाक ही होता है। इसी तरह की एक घटना पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रैलहा में घटी। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे घर से पति-पत्नी के बीच झगडे की आवाज जाने लगी। थोडी देर में झगडा बढता गया और फिर औरत की बेतहाशा चीखें सुनाई देने लगीं। जब लोग उनके घर पहुंचे तो पत्नी की खून से सनी लाश कोने में पडी थी और वहीं पति भी आधी बेहोशी की हालत में पडा था। पहले उसने पत्नी की बेरहमी से पीटकर हत्या की और फिर खुदकुशी करने के लिए जहर खा लिया।  

जानकारी के अनुसार ग्राम रैलहा निवासी लक्ष्य कोशले (30)की पत्नी आराधना बाई (25) से मंगलवार की सुबह विवाद होने लगा। इतने में आक्रोश में आकर पति ने पास में पड़े खलबट्टे से पत्नी के सिर एवं चेहरे में प्राण घातक हमला कर दिया। इससे कुछ ही देर में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई पत्नी की मौत होने का अहसास जैसे ही पति को हुआ तो उसने भी आत्महत्या करने कीटनाशक का सेवन कर लिया, उसे गंभीर हालत में सिम्स रिफर किया गया है। 


पचपेड़ी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मस्तूरी रिफर कर मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतका का पति पत्नी उसके चरित्र पर शंका करता था। इस वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार को भी इसी तरह विवाद शुरू हुआ और पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुदकुशी करने के लिए जहर पी लिया। पुलिस ने आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। 

error: Content is protected !!