March 29, 2025

भाटापारा में पकड़ी गई 6 लाख की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

ankita
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बलौदाबाजार।  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत भाटापारा में ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार देर रात को ग्राम सेमरिया छापामार कार्रवाई की है।  इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 लाख का अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है।  वहीं मौके पर एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई. जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी को पूर्व सरपंच बताया जा रहा है। प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा के निर्देशन में   भाटापारा क्षेत्र में लगातार शराब,सट्टा की कार्यवाई से जहाँ अपराधियों में हड़कंप है वही लम्बे समय से जमे यहां की स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सेमरिया में एमपी का अंग्रेजी शराब अधिक मात्रा में डंप करके रखा गया है।  ग्राम सेमरिया में आरोपी पीलू राम बंजारे, दिलीप टंडन द्वारा बहुत ही पेशेवर तरीके से एक बाड़ी में पैरा से छिपाकर अवैध अंग्रेजी शराब रखा था। आरोपी एक शातिर गैंग की तरह भाटापारा ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर अवैध शराब की तस्करी करते थे।  आरोपी मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब तस्करी कर लाते थे तथा उसे पैरा में छिपाकर रख देते थे।

इस सूचना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा के नेतृत्व में भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम ने ग्राम सेमरिया में शुक्रवार रात को दबिश दी।  पुलिस ने पैरा में छुपाकर रखे 151 पेटी, कुल 7550 पाव अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की. जब्त शराब की कीमती 6 लाख 79 हजार रुपए आंकी गई है।

आरोपी पीलूराम बंजारे निवासी ग्राम सेमरिया को गिरफ्तार कर थाना भाटापारा ग्रामीण में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।  वहीं मामले में एक अन्य आरोपी दिलीप टंडन की गिरफ्तारी बाकी है, जिसकी तलाश की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version