January 10, 2025

मंत्रालय के सामने तीन शव : कमरे का मंजर देख उड़ गए होश; पत्नी और बेटी का शव जमीन पर और पति फांसी पर लटका मिला, फैली सनसनी

seva

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय के सामने एक घर में तीन शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। मामला हत्या या सामूहिक आत्महत्या का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार पति शव फांसी पर लटका मिला और पत्नी और मासूम बेटी का शव जमीन पर पड़ा था। वहीं
घर के दूसरे कमरे में बेटा भी मौजूद था, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। घटना का कारण अज्ञात है। पति द्वारा आत्महत्या के पहले बेटी और पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाने का अंदेशा जताया जा रहा है। मृतक का नाम 41 साल का धन्ना लाल प्रजापति, पत्नी मंजू प्रजापति, 13 साल की बेटी का नाम खुशी बताया गया है। मामला अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र का है। परिवार भीमनगर में रहता था। 15 साल का बेटा अरुण न्यू मार्केट में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है।

error: Content is protected !!