March 29, 2025

रायपुर: अवैध रूप से बन रहा था सैनिटाइजर, छापे में 17 ड्रम केमिकल जब्त

large
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को अवैध रूप से सैनिटाइजर बनाने वाली फर्म में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान प्रति 200 लीटर के कैमिकल से भरे 17 ड्रम जब्त किए गए।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी बीआर साहू ने बताया कि गोसेवा संगठन रायपुर से सूचना मिली थी कि मोवा क्षेत्र में अवैध रूप से सैनिटाइजर का निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है। विभाग की टीम ने जब फर्म में छापा मारा तो वहां अवैध रूप से सैनिटाइजर निर्माण किया जा रहा था।
वहीं 200-200 लीटर के 17 ड्रम कैमिकल से भरे हुए रखे थे। अधिकारी ने जब फर्म के मालिक मयूर सचदेव से बात की तो उसने बताया कि गोडाउन हर्ष विहार निवासी निलेश गुप्ता का है, जिसे किराए से लेकर वह यहां कैमिकल निर्माण कर रहा था।
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह निलेश गुप्ता की दूसरी फर्म मोवा स्थित दाल मिल गोडाउन में भी अवैध रूप से सैनिटाइजर निर्माण किया जा रहा था। इस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए फर्म को सील कर दिया था। कार्रवाई के दौरान औषधि निरीक्षक नीरज साहू, टेकचंद धीरहे, सुरेश कुमार साहू, नमूना सहायक राजेश सोनी और मोवा थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही।
छापामार कार्रवाई के दौरान टीम फर्म में पहुंचकर सैनिटाइजर निर्माण की जांच करते हुए मिले सभी सामान को सील कर दिया है। वहीं घंटों दस्तावेज खंगालते जाते रहे। विभाग सैनिटाइजर निर्माण के लिए कच्चा माल कहां से मिल रहा है, इसकी भी पूछताछ कर रही है, लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि आरोपित निलेश गुप्ता फरार है।
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version