November 23, 2024

रायपुर में 20 लाख के चरस के साथ 2 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे,टीम पुरुस्कृत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ी मात्रा में चरस पकड़ाया है।  कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर लगभग 4 किलो का चरस बरामद किया है।  जब्त चरस की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. चरस के साथ दो आरोपी आकाश अग्रवाल और सोहैल खान को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।  दोनों आरोपी नेपाल से माल लाकर रायपुर में खपाया करते थे।  कार्रवाई के बाद आईजी ने 30 हजार और एसएसपी ने 10 हजार इनाम देने की घोषणा की।  पूरे मामले का खुलासा एसएसपी आरिफ शेख ने किया।  
 
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि बैरन बाजार स्थित मकान में एक व्यक्ति नशीला पदार्थ चरस की बिक्री कर रहा है।  सूचना को गंभीरता से लेते मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई।  पुख्ता जानकारी मिलने के बाद मकान में दबिश देकर चरस बिक्री करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया।  पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम आकाश अग्रवाल  बताया तथा उसके कब्जे में अलग – अलग पुडियों में नशीला पदार्थ चरस रखा होना पाया गया। 

टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी आकाश अग्रवाल ने बताया कि वह कचना में एक किराये का मकान लेकर रहता है जहां वह चरस को छिपाकर रखता है, टीम द्वारा आकाश अग्रवाल की निशानदेही पर उसके कचना स्थित किराये के मकान से लगभग 3 किलोग्राम चरस जब्त किया गया।  पूछताछ में आरोपी आकाश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वह चरस का व्यवसाय अपने पार्टनर मौदहापारा निवासी सोहेल खान के साथ मिलकर करता है।  जिस पर टीम द्वारा मौदहापारा निवासी सोहेल खान के निवास में जाकर रेड कार्यवाही कर सोहेल खान को पकड़कर चरस के संबंध में पूछताछ किया गया।  उसकी निशानदेही पर उसके मकान एवं चार पहिया वाहन आई-20 क्रमांक सी जी-19-बी एच-7555 में रखें लगभग 1 किलोग्राम नशीला पदार्थ चरस जब्त किया गया। 

पूछताछ में आरोपी सोहेल खान ने यह भी बताया कि वह रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों में अपने कार से घूम-घूमकर चरस की बिक्री करता है।  दोनों आरोपी चरस को नेपाल से मंगाकर अधिक दाम में बिक्री करते थे. आरोपियों के कब्जे से लगभग 4 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया।  जिसकी कीमती लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!