रायपुर: लॉकडाउन में मास्क लगाकर जुआ खेलते 13 जुआरी गिरफ्तार, 11 लाख कैश जब्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पॉश कालोनी में जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 13 जुआड़ी को धार दबोचा है। मजेदार बात ये हैं कि ज्यादातर जुआड़ी कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाए हुए पकडे गए हैं। फिलहाल पुलिस ने इन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लगभग 11 लाख 11 हजार 800 रुपए बरामद किए गए हैं।
पूरे देश में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है। इस बीच राजधानी में लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए 13 जुआरी पॉश कालोनी में एक छत पर जुआ खेलते पकड़े गए हैं। मामला शंकर नगर चौपाटी का है, जहां के रहने वाले हिमांशु चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति के मकान की छत पर 13 जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए। इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 11 लाख 11 हजार 800 रुपए बरामद किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में एक पुलिस कर्मी का रिश्तेदार भी शामिल है।
बता दें कि जिस समय पुलिस जुआरियों को पकड़ रही थी, इस दौरान डीडी नगर का रहने वाला धनंजय सिंह पहली मंजिल से कूद गया, उसका पेअर फेक्चर बताया जा रहा है,फिलहाल घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।