December 24, 2024

अंबिकापुर केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास के सजायाफ्ता कैदी ने लगाई फांसी, दो प्रहरी निलंबित

central-jail-ambikapur

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने गुरुवार रात सेंट्रल जेल हॉस्पिटल में 9.30 बजे रात के दरमियान फांसी लगा ली. इस घटना के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. कार्य में लापरवाही बरतने पर दो जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, अम्बिकापुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी रामनारायण साहू ने देर रात सेंट्रल जेल अस्पताल वार्ड के सेल में कंबल फाड़कर खिड़की से फांसी ली. बताया जा रहा है कि मृत कैदी दो लोगों की हत्या के मामले में आजीवन सजा काट रहा था.

घटना के बाद कार्य में लापरवाही बरतने पर जेल अधीक्षक ने एक मुख्य प्रहरी विजय बहादुर सिंह और एक प्रहरी गजराज कंवर को निलंबित कर दिया है. कैदी रामनारायण के अलावा सेंट्रल जेल के एनीमिया से पीड़ित एक दूसरे कैदी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ ने बताया कि दोनों कैदियों की मौत पर मजिस्ट्रियल जांच होगी।

error: Content is protected !!