April 1, 2025

कमरे में अपनी भांजी से रेप कर रहा था मामा; तभी पहुँच गई बहन, फिर…

durg court
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग। युवक ने अपनी बहन की नाबालिग बेटी से ही रेप (Rape with Minor Girl) कर डाला. युवक अपनी नाबालिग भांजी से रेप (Rape) कर रहा था. वह घटना को अंजाम दे रहा था तभी युवक की बहन ने ही अपनी बेटी के साथ रेप होते हुए देख लिया. इसके बाद बहन पुलिस के पास पहुँच गई. और कहा कि मेरे भाई ने ही मेरी बेटी से रेप किया है. मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले का है. इस मामले में आरोपी युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में वर्ष 2019 में साढ़े चार साल की भांजी से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. विशेष लोक अभिययोजक कमल किशोर वर्मा ने शनिवार को बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय विशेष फास्ट ट्रैक अदालत) ममता भोजवानी ने शुक्रवार को दिए फैसले में 28 वर्षीय दोषी पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

अभियोजन पक्ष के मुताबिक आरोपी ने सुपेला पुलिस थाने के अंतर्गत मॉडल टाउन इलाके में स्थित अपने घर में बहन की बेटी का 19 अगस्त 2019 को उस समय यौन उत्पीड़न किया जब वह अपनी मां के साथ उसके घर आई थी. वर्मा ने बताया कि आरोपी को उसकी बहन ने ही पकड़ा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने बताया कि अरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा-376 एबी (12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ दुष्कर्म पर सजा), धारा-376 (2)(एफ) (पीड़िता का रिश्तेदार, अभिभावक या शिक्षक, या उसके भरोसेमंद होकर अपराध को अंजाम देना) के तहत दोषी ठहराया गया है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version