November 23, 2024

कोविड-19 केन्द्रों की हालत, डिटेंशन सेंटर्स से बदतर बताने के आरोप में विधायक गिरफ्तार

गुवाहाटी।  असम में एक विपक्षी विधायक को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए अस्पतालों की हालत, डिटेंशन सेंटर्स से बदतर बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  राज्य पुलिस प्रमुख ज्योति महंत ने को बताया कि अखिल भारतीय संयुक्त गणतांत्रिक मोर्चा (एआईडीयूएफ) के ढिंग निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अमीनुल इस्लाम को प्राथमिक जांच के बाद आज सुबह गिरफ्तार किया गया।  विधायक की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें वह एक अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत में आइसोलेशन सेंटर और अस्पतालों की कथित तौर पर ‘उपेक्षा’ कर रहे थे।
विधायक ने कथित तौर पर यह भी कहा कि वहां रहने की सुविधा  डिटेंशन सेंटर्स  से बदतर है।  राष्ट्रीय नागरिक पंजी में नाम ना आने के बाद असम में सैकड़ों प्रवासी  डिटेंशन सेंटर्स  में रह रहे हैं।  महंत ने कहा, ‘ हमने भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.’ उन्होंने बताया कि असम विधानसभा अध्यक्ष को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मंगलवार को मृतकों का आंकड़ा 114 हो गया है और कुल संक्रमितों की संख्या 4,421 पर पहुंच गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 3,981 लोग अब भी संक्रमित हैं, करीब 325 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और एक व्यक्ति विदेश जा चुका है।  कुल मामलों में 66 विदेशी नागरिक हैं।  सुबह नौ बजे तक मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में तीन और लोगों की मौत हो गई जबकि त्रिपुरा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है।  इसके  साथ ही  असम में 26 मामले हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!