April 13, 2025

जांजगीर सीएमएचओ कार्यालय में एसीबी का छापा, मुख्य लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

rupee

demo pic

FacebookTwitterWhatsappInstagram
जांजगीर चांपा । जांजगीर चांपा जिले के सीएमएचओ कार्यालय में बुधवार को एसीबी ने छापा मारकर एक लिपिक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम को लगातार सीएमएचओ ऑफिस से भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी। इस आधार पर बुधवार को एसीबी की टीम ने अचानक छापा मारकर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के मुख्य लिपिक बीएल साहू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जब मुख्य लिपिक साहू 1500 रुपए की रिश्वत ले रहा था, उसी समय एसीबी की टीम कार्यालय पहुंची और उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देवेंद्र यादव से समयमान वेतनमान निकालने के एवज 4500 रुपए की मांग की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक बार-बार आवेदन देने के बाद भी लिपिक देवेंद्र यादव का वेतन जारी नहीं कर रहा था और रिश्वत की मांग कर रहा था। आखिर में 1500 रुपए देने का बात तय हो गई। परेशान कर्मचारी देवेंद्र यादव ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी थी और जब रिश्वत की तय रकम 1500 रुपए देने पहुंचा, तभी अचानक एसीबी ने छापामार कर मुख्य लिपिक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लिपिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version