दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को दो नक्सलियों ने एसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट के सामने आत्मसमर्पण किया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने खोखली नक्सली विचारधारा से तंग आकर और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. समर्पित नक्सली सुदेन कवासी और हांदोराम पोयामी 2005 से जनमिलिशिया संगठन के सदस्य के रूप में सक्रिय थे. दोनों संगठन में नए लोगों को जोड़ने और नक्सली लीडरों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का कार्य करते थे।
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों बीजापुर जिले के तुसवास गांव के निवासी है और बोदली में नया कैंप खुलने के बाद पुलिस से जुड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि दोनो को 10- 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया है. साथ ही उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।