December 27, 2024

दंतेवाड़ा : सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

jawan11

दंतेवाड़ा। सीआरपीएफ 195 बटालियन के बड़े गुडरा पोस्ट पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने यह खौफनाक कदम किस लिए उठाया है इसका पता नहीं चल सका है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है। 

जानकारी के मुताबिक घटना दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है. मृतक जवान का नाम सुब्रतो सरकार (28 वर्ष) है, जो कि बंगाल का रहने वाला है. सीआरपीएफ 195 बटालियन के बड़े गुडरा पोस्ट पर तैनात था. जवान शादीशुदा था और एक उसकी एक बच्ची भी है. बताया जा रहा है कि वह बहुत ही शांत स्वभाव का था. जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त जवान टावर मोर्चे पर था और घर वालों से फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान अपने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। 

 

 
error: Content is protected !!