December 25, 2024

बिलासपुर में सरेराह पत्नी की हत्या कर पति फरार, बेबस बेटा देखता रहा

11_03_2020-bilaspur_murder1

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मेंमगरपारा मेन रोड में बुधवार शाम करीब चार बजे पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। इस बीच लहूलुहान महिला को सिम्स ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

शुरुआती जांच में पता चला, कि किम्स अस्पताल में काम करने वाली गोदावरी खूंटे अपने बच्चे और पति हरिश्चंद्र खूंटे के साथ कहीं से लौट रही थी। रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया। मगरपारा के पास पति पत्नी ऑटो से उतरे जिसके बाद हरिश्चंद्र खूटे ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, और घायल पत्नी को छोड़कर भाग गया।

जानलेवा हमले में गोदावरी खूंटे की जान चली गई तो वही उसका बेबस बेटा पूरा मंजर अपनी आंखों से देखता रहा। हत्या क्यों हुई, इसके पीछे की क्या वजह है ,फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है। शुरुआती जांच में यह बात निकल कर आ रही है, कि अवैध संबंध के चलते ही हत्या की गई है।

error: Content is protected !!