April 10, 2025

राजनांदगांव: ओपी गुप्ता मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी गिरफ्तार

op
FacebookTwitterWhatsappInstagram

राजनांदगांव।  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता पर लगे नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में फरार चल रही बस्तर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष जबिता मंडावी को शुक्रवार को मोहला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस लंबे समय से मंडावी की तलाश में थी।  इस बीच उनके निजी निवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 


बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता पर नाबालिग से यौन शोषण किए जाने के आरोप लगे थे. इस मामले में मोहला पुलिस ने अपराध दर्ज कर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की थी, लेकिन कार्रवाई के बाद नाबालिग के परिजन अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. इस मामले को लेकर नाबालिग के चाचा ने एक एनजीओ की मदद से पुलिस से गुहार लगाई। 


आनन-फानन में मामले को दर्ज कर कार्रवाई की गई और पुलिस ने चार आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया. वहीं बस्तर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष जबिता मंडावी इस मामले में लंबे समय से फरार चल रही थी. इस बीच पुलिस ने उन्हें उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया है। 
मोहला थाना प्रभारी निलेश पांडे का कहना है कि आरोपी मंडावी से पूछताछ की जा रही है. मामले को पूरी तरह खंगाला जा रहा है.

उनका कहना है कि इस मामले में कई तथ्य ऐसे आएंगे, जिससे नाबालिग के यौन शोषण किए जाने के मामले में पुलिस कोर्ट में कई सबूत पेश कर सकेगी। 
जबिता मंडावी पर पीड़िता का अपहरण करने में सहयोग करने का आरोप है. मोहला पुलिस ने मंडावी के खिलाफ भी नामजद अपहरण का मामला दर्ज किया था. मंडावी, ओपी गुप्ता की काफी करीबी रही हैं. राजनांदगांव से पीड़िता को ले जाने में उनकी प्रमुख भूमिका थी। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version