April 10, 2025

रायपुर के मेडिकल स्टोर में आधी रात को छापा : नकली दवाएं जब्त, तीन राज्यों की फार्मा कंपनियां सील

FB_IMG_1583478019395
FacebookTwitterWhatsappInstagram
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेडिकल स्टोर में आधी रात को छापा मार कार्रवाई कर सील की गईं 20 लाख रुपए की दवाएं नकली पाई गई हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को खाद्य और औषधि विभाग ने सारी दवाओं को जब्त कर लिया है। इधर इस कार्रवाई के बाद देश के तीन राज्यों में दवा कंपनियों के ठिकानों को भी सील कर दिया गया है। बता दें कि खाद्य एवं औषधि विभाग ने शिकायत के बाद 24 फरवरी को देवपुरी स्थित गौतम मेडिकल स्टोर में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 20 लाख स्र्पये की 80 हजार एंटीबायोटिक दवाएं सील कर दी गई थीं। तीन एंटीबायोटिक दवाएं पायोक्लेव, सीसेफ, सेफ एजेड को जांच के लिए भेजा गया था। इसमें दवाएं नकली पाई गई हैं। विभाग ने दुकान में सील सभी दवाओं को जब्त कर लिया है। पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग मामले को सीधे कोर्ट में पेश करेगी।
 
रायपुर के मेडिकल दुकान में छापामार कार्रवाई के बाद जब्त दवाओं के संबंध में छत्तीसगढ़ ड्रग कंट्रोल ने हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल के ड्रग कंट्रोलर को सूचना दी। इसके आधार पर बद्दी हिमाचल प्रदेश, स्र्ड़की उत्तराखंड और चंढीगढ़ हरियाणा में फर्जी तरीके से संचाजित दवा कंपनियों को सील करते हुए कार्रवाई की गई है। प्रदेश में इस तरह की दवाएं विक्रय को लेकर खाद्य विभाग अन्य मेडिकल दुकानों और दवा कारोबारियों की जांच करने की तैयारी कर रही है।
 
छत्तीसगढ़ के ड्रग कंट्रोलर सत्यनारायण राठौर ने बताया की गौतम मेडिकल स्टोर में कार्रवाई के बाद तीन दवाओं का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। इमसें दवाएं नकली पाई गई है। हमने मेडिकल स्टोर में सील की गई दवाओं को जब्त कर लिया है। प्रकरण तैयार कर मामले को कोर्ट में पेश करेंगे। जिस तरह से नकली दवाओं विक्रय से लोगों के सेहत से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई। दुकान संचालक को कम से कम 10 साल तक की सजा हो सकती है। साथ् ही तीन राज्यों में भी हमारी सूचना पर फार्मा कंपनी को सील कर दिया गया है।
 
 
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version