रायपुर : चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड और शेयर करने के आरोप में 7 गिरफ्तार
पुलिस ने चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड करने के मामले में आईटी एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि 80 वीडियो रायपुर पुलिस को मिले थे जिसमें 41 प्रकरण अन्य राज्यों से संबंधित थे।
एनसीआरबी ने चाइल्ड पोर्न से जुड़े 80 वीडियो पुलिस को भेजे थे इनमें से 41 वीडियो छत्तीसगढ़ से बाहर अन्य राज्यों के थे। जिन्हें पीएचक्यू के माध्यम से उन राज्यों में भेज दिया गया है। 9 वीडियो रायपुर जिले के हैं इसके अलावा 11 वीडियो की जानकारी सर्विस प्रोवाइडर से अब तक नहीं मिल पाई है. पुलिस का कहना है कि सभी केस में आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी की जाएगी. मोबाइल नंबर की जांच और कॉल डिटेल भी लिए जा रहे हैं।
एडिशनल एसपी पंकज चंद्रा ने बताया कि मोबाइल से वीडियो अपलोड कर शेयर किया गया. साइबर सेल की जांच में आरोपियों के खिलाफ पक्के सबूत मिलने के बाद आरोपियों पर छापेमार कार्रवाई की गई। उनके मोबाइल जब्त कर लिए गए और हैंडसेट जांच के लिए साइबर लैब भेजा जाएगा. वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया था और वह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।