December 25, 2024

रायपुर: भिलाई नगर निगम का बीजेपी पार्षद गिरफ्तार, शराब पीकर किया था हंगामा

parshad

रायपुर।  राजधानी रायपुर के सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में देर रात हंगामा करने के आरोप में पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्षद भिलाई का रहने वाला है, जो देर रात शराब के नशे में कॉलोनी में हंगामा किया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


पुलिस के मुताबिक आरोपी पीयूष मिश्रा भिलाई के हाउसिंग बोर्ड वार्ड क्रमांक 26 का पार्षद है. आरोपी के खिलाफ कॉलोनी वासियों रायपुर में FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद बीजेपी पार्षद को देर रात हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.


पुलिस ने बताया कि देर रात कॉलोनीवासियों के साथ आरोपी पीयूष मिश्रा मारपीट और हंगामा किया था, जिससे परेशान होकर कॉलोनीवालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसपर पुलिस ने मामले को सच पाने के बाद आरोपी पीयूष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!