April 1, 2025

रायपुर में नर्स से मकान खाली कराना मालिक को पड़ा भारी,च्वाइस सेंटर भी निरस्त

nurse1
FacebookTwitterWhatsappInstagram
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की नर्स का मकान खाली कराने वाले मकान मालिक पंकज चंद्राकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।  सयुंक्त कलेक्टर ने एसएसपी रायपुर को मामला दर्ज करने के संबंध में पत्र लिखा है।  जिसमें उन्होंने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विगत दो दिनों से लगातार डॉक्टर्स,नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ से इस तरह के बर्ताव की ख़बरें आ रही हैं।  
 
शासन ने कार्यवाई के साथ ही मकान मालिक की तरफ से संचालित च्वाइस सेंटर को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का भी आदेश दिया है।  बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से मकान खाली न कराने के निर्देश दिए थे।  रायपुरा निवासी पंकज चंद्राकर  ने कोरोना वायरस के भय के कारण किराए पर रह रही एक नर्स को घर खाली करने को कह दिया था। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version