April 1, 2025

लॉकडाउन का उल्लंघन कर फेसबुक पर किया लाइव, फिर युवक ने लाइव देखी अपनी गिरफ्तारी

fb_abhiny
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के उल्लंघन का अजब-गजब मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट में लिखा कि उसने लॉकडाउन का उल्लंघन कर ढाबा से खाना पैक करवाया है। पोस्ट शेयर होते ही बात पुलिस तक पहुंची तो तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। 


मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित पिंटू ढाबा का है, जहां रविवार को सिविल लाइन निवासी अभिनय सोनी ने खाना लेकर वापस घर जाते समय अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव वीडियो शेयर किया था, जिस पर सोमवार को पुलिस ने धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने उक्त आरोपित की कार और मोबाइल जब्त कर ली है।


बता दें कि युवक लॉकडाउन को धता बताकर यह साबित कर रहा था कि उसके लिए इस तरह के नियम कोई मायने नहीं रखते। वह घर से निकला और रास्ते में कार से चलते हुए फेसबुक पर यह बताता रहा कि उसने लॉक डाउन तोड़कर कैसे ढ़ाबे से खाना लाया। 


उसके फेसबुक लाइव के बाद लोगों की इस पर आपत्तियां उठने लगीं। जैसे पुलिस को इस मामले की खबर लगी, पुलिस सक्रिय हो गई और फिर युवक को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस गिरफ्त में ही उसके फेसबुक पेज पर उसकी गिरफ्तारी को लाइव दिखाया गया और युवक ने भी अपनी लाइव गिरफ्तारी पुलिस कस्टडी में देखी। अब उसके खिलाफ पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version